• 6 years ago
surat fire tragedy Live: watch video how Fire caught At Coaching Centre, takshashila complex surat

सूरत। गुजरात में सूरत के तक्षशिला आर्केड में गुरुवार दोपहर लगी आग की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 20 छात्र छात्राएं एवं 3 लोग थे। यह भयंकर अग्निकांड शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुआ, जब इस चार मंजिला बिल्डिंग की साइड में नीचे जमीन पर बिजली की चिंगारियां उठी थीं। यही आग ऊपर उठती चली गई और कोचिंग क्लासेस वाली फ्लोर पर फैल गई। आग लगते ही सबसे पहले लकड़ी की सीढ़ियां जलीं, उनकी वजह से बिल्डिंग में मौजूद करीब 60 स्टूडेंट्स आग के दायरे में आ गए। जब उन्हें निकलने की कोई और राह नहीं सूझी तो वे तीसरी, तीसरी मंजिल से ही नीचे कूदने लगे। इस तरह स्टूडेंट्स आग में झुलसकर मर गए तो 13 बिल्डिंग से कूद गए। कूदने वाले भी कई स्टूडेंट का दम टूट गया।

Category

🗞
News

Recommended