टोंक में धुलण्डी पर बादशाह की सवारी निकाली

  • last year
होली एवं गणगोर महोत्सव समिति की और से धुलण्डी पर टोंक में सम्राट की सवारी धूमधाम से निकाली गई। धुलण्डी को टोंक में वर्षों से निकलने वाली बादशाह की सवारी का इस बार न सिर्फ नाम ही बदला गया बल्कि स्वरूप भी बदला गया।