• yesterday
गूगल मैप की वजह से न जाने कितने लोग हर रोज अपने सही ठिकाने पर पहुंचते हैं लेकिन कई बार ये मैप लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा देता है. यहां तक कि जानलेवा भी साबित हुआ है. ताजा मामला नैनीताल से लौट रही दो युवतियों का है. जिनकी एक गूगल मैप के चलते जान चली गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कार सवार चार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सिमरन और शिवानी के रूप में की गई है. घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Category

🗞
News

Recommended