आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

  • 5 years ago
two arrested for making fake ayushman bharat yojana card
आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार
बरेली। यूपी के बरेली में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के नाम पर बंटी बबली ने कई लोगों को लाखों का चूना लगा दिया। जब लोगों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने बंटी बबली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा लिख दोनों युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीगंज के नदौसी गांव पहुंचे मीरगंज के अंकित गुप्ता और सुभाषनगर की गीता ने आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर लोगों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नम्बर की जानकारी ली और कार्ड बनाने की 50-50 रुपए फीस ली। दोनों ठगों ने लोगों के आधार कार्ड, अकाउंट नंबर और ओटीपी मंगाया और उसके बाद स्कैनर मशीन पर उन लोगों का अंगूठा भी लगवाया। इसके बाद दोनों ठगों ने उन लोगों के अकाउंट में जो भी रुपया था वो सब अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया, जिसके बाद पता चला कि गांव की पूनम के 30 हजार, धर्मपाल के 3400, शकुंतला के 30 हजार, चेतराम के 500 और फूलवती के 30 हजार रुपए खाते से निकल गए।

Recommended