डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को ठगने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

  • last year
रील लाइफ यानी फिल्मों में बड़ी बड़ी धोखाधड़ी करके लोगों को लाखों करोड़ों का चूना लगाने वाले बंटी बबली को तो आप सभी ने देखा होगा। लेकिन रियल लाइफ में भी बंटी बबली हैं, जिनको दक्षिण पूर्व जिले के साइबर थाना पुलिस ने फरीदाबाद से दबोचा है।
इनका धोखाधड़ी करने का अंदाज कुछ अलग था यह पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी का झांसा देते थे फिर हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपये ठगकर फरार हो जाते थे।
आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली कानपुर निवासी 23 वर्षीय कशिश उर्फ राखी व वल्लभगढ़ निवासी 37 वर्षीय संतोष कुमार भगत के रूप में हुई है। इनके पास से आठ मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, चार बटुए, दस डेबिट कार्ड, अल्प्राजोलम की 18 गोलियां, 250 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर, नकद 15000 रुपए, पैन व आधार कार्ड आदि सहित दस कार्ड बरामद किये गए है।

Recommended