अक्षय करन का गाना अली अली

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. करन कपाड़िया की डेब्यू फिल्म का गाना अली-अली रिलीज कर दिया गया है। वीडियो में अक्षय कुमार अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग में आवाज बी प्राक की है। केसरी में तेरी मिट्टी गाकर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बी प्राक का यह दूसरा बॉलीवुड सॉन्ग है। गाने का म्यूजिक और लिरिक्स आर्को ने ही तैयार किया है। फिल्म ब्लैंक में सनी देओल भी हैं। फिल्म 3 मई को रिलीज हो रही है।