• 6 years ago
बॉलीवुड डेस्क.  अपकमिंग फिल्म जजमेंटल है क्या का पहला गाना द वखरा सॉन्ग रिलीज हो गया है। गाने में कंगना रनोट और राजकुमार राव की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।  तनिष्क बागची ने गाने के बोल लिखे हैं और उन्होंने ही इसे कम्पोज किया है। गाने को आवाज नव इंदर, लीसा मिश्रा और राजा कुमारी ने दी आवाज दी है। प्रकाश कोवेलामुदी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Category

🗞
News

Recommended