डॉगी को भायी कान्हा की बांसुरी

  • 5 years ago
टीवी डेस्क. स्टार भारत पर टेलीकास्ट हो रहे शो राधाकृष्ण के कृष्ण यानी सुमेध मुदगलकर को करीब 12 हफ्तों पहले एक डॉगी मिला था। सुमेध ने उसका नाम रोन रखा है। रोन ज्यादातर उमरगांव में लगे सेट पर ही बाकी स्टार्स के साथ रहता है। सुमेध शूट से पहले बांसुरी की बजाने की प्रैक्टिस कर रहे थे, जिसे सुनकर रोन भी बांसुरी के साथ सुर मिलाने लगा। रोन का बांसुरी के साथ गाने का यह वीडियो वायरल हो गया है।