• 6 years ago
Rohit Sharma is multi-tasking these days, preparing for the upcoming season of the Indian Premier League and taking care of his daughter Samaira with his wife Ritika Sajdeh.Ritika Sajdeh posted an adorable video on Instagram in which the cricketer can be seen rapping a song from Gully Boy for his daughter Samaira, who seemed to be really enjoying her dad's performance.

क्रिकेटर रोहित शर्मा अपनी बेटी समाइरा को गली बॉय का रैप सुनाते हुए नज़र आए. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा अपनी 3 महीने की बेटी समाइरा को फिल्म गली बॉय का 'असली हिप-हॉप' पूरा गाना सुना रहे हैं और बेटी भी बिना पलक झपकाए पूरा सॉन्ग सुनती है। बता दें, रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की यह पहली संतान है. उनकी बेटी समाइरा का जन्म 31 दिसंबर 2018 को हुई।

#IPL2019 #RohitSharma #RitikaSajdeh #Samaira

Category

🥇
Sports

Recommended