• 6 years ago
Rohit Sharma and wife Ritika Sajdeh have revealed their daughter's name in a social media post from the India cricketer.Rohit Sharma, who returned from the ongoing India-Australia Test series to be with his wife and new born daughter, posted a photo of him with his wife and daughter.In the photo, Rohit can be seen embracing his wife who has their daughter in her arms. Rohit revealed his daughter's name to be 'Samaira'

#RohitSharma #RitikaSajdeh #Samaira

क्रिकेटर रोहित शर्मा इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया है. रोहित शर्मा 30 दिसंबर को जब पिता बने, तब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. बेटी पैदा होने की खबर सुनते ही रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर भारत लौट आए. वे इसी कारण सिडनी टेस्ट में भी नहीं खेले. रोहित ने रविवार को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने इस फोटो के साथ बेटी का नाम भी शेयर की है.

Category

🥇
Sports

Recommended