छात्र लाया 80 फीसदी से अधिक, सरपंच ने भेंट की बाइक

  • 5 years ago
vishwanath saini, [26.01.19 11:38]
Rajasthan's Manohar Garh Village Sarpanch Bike gift to 12th Topper Student

छात्र लाया 80 फीसदी से अधिक, सरपंच ने भेंट की बाइक
प्रतापगढ़। राजस्थान के एक सरपंच ने गरीब परिवार के होनहार छात्र का उत्साह बढ़ाने के लिए उसे तोहफे में मोटरसाइकिल भेंट की हैं। मामला प्रतापगढ़ जिले के मनोहरगढ़ गांव का है। गणतंत्र दिवस समारोह 2019 में सरपंच की इस पहल को हर किसी ने सराहा है।

दरअसल, राजस्थान पंचायतीराज चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ उपखण्ड की मनोहरगढ़ ग्राम पंचायत के लोगों ने अम्बालाल मीणा को सरपंच चुना था। सरपंच मीणा ने ग्रामीणों से वादा किया था कि वे गांव के विकास के साथ—साथ युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे।

सरपंच बनने के अम्बालाल मीणा बतौर अतिथि पहली बार मनोहरगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की। तब उन्होंने घोषणा कि थी कि वे भी इसी स्कूल में पढ़े हुए हैं। यहां के बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए वे 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र को मोटरसाइकिल और स्टेट टॉप 10 मेरिट में स्थान पाने को कार भेंट करेंगे।

छात्र रघुवीर ने 12वीं की परीक्षा 80.20 प्रतिशत अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया तो सरपंच अम्बालाल मीणा ने 26 जनवरी 2019 के समारोह में शनिवार को उसे मोटरसाइकिल भेंट कर अपना वादा निभाया। बता दें कि छात्र रघुवीर मीणा बेहद गरीब परिवार से है। उसने मेहनत व लग्न से अच्छ अंक हासिल किए तो सरपंच ने भी उसका उत्साह बढ़ाने में कमी नहीं छोड़ी।

Category

🗞
News

Recommended