• 7 years ago
a muslim girl going to kbc in etawah

इटावा। यूपी के इटावा जनपद की एक छात्रा ने अपने जिले व परिवारवालों का नाम रोशन किया है। अरीबा नाम की यह छात्रा कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने वाली है। आगामी 21 व 22 नवंबर को इस प्रोग्राम के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए अरीबा को पूरा देश देखेगा। इटावा जनपद के बकेवर कस्बे की रहने वाली इस छात्रा ने देश के 72 लाख प्रतिभागियों को शिकस्त देकर केबीसी की हॉट शीट पर बैठने की अपनी जगह बनाई है।

Category

🗞
News

Recommended