Chhath Maiya History: छठ मैया कौन-सी देवी हैं, क्यों है इतना महत्व, जानें | Boldsky

  • 6 years ago
The Goddess that is worshipped during the famous Chhath Puja is known as Chhathi Maiya. Chhathi Maiya is also known as Usha in the Vedas. She is believed to be the consort of Surya, the sun god. Why Chhath Maiya is worshipped on Chhath, what is the significance. Find out all here in this video.

छठ को मन्नतों का पर्व भी कहा जाता है. इसके महत्व का इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसमें किसी गलती के लिए कोई जगह नहीं होती. इसलिए शुद्धता और सफाई के साथ तन और मन से भी इस पर्व में जबरदस्त शुद्धता का ख्याल रखा जाता है. इस त्योहार को जितने मन से महिलाएं रखती हैं पुरुष भी पूरे जोशो-खरोश से इस त्योहार को मनाते हैं औऱ व्रत रखते हैं.इस दिन सूर्य उपासना और छठी मैया की पूजा की जाती है| आइये जाने कौन हैं छठ मईया..

Recommended