Chhath festival celebrated on the Shashti of Kartik month has started from October 31, with Nahay-Khay. On the second day of Chhath festival i.e. November 01, there is Kharna Puja. After Kharna Puja, the evening Arghya of Chhath Mahaparva will be held on November 02 and Sun God will be given in the morning on November 03. In Kharna Pooja, they take jaggery pudding, bread and fruits etc. as a fasting offering. After this Nirjala fast is kept for the next 36 hours. It is believed that Shashthi Devi is pleased with Kharna Puja.
कार्तिक मास की षष्ठी को मनाया जाने वाला छठ पर्व नहाय-खाय के साथ 31 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। छठ पर्व के दूसरे दिन यानी 01 नवंबर को खरना पूजा है। खरना पूजा विधि और खरना पूजा शुभ मुहूर्त के बारे में वीडियो में बताया गया है । खरना पूजा के बाद 02 नवंबर को छठ महापर्व का संध्याकालीन अर्घ्य आयोजन होगा और 03 नवंबर को सूर्य देव को प्रात: कालीन अर्घ्य दिया जाएगा । खरना पूजा में व्रती प्रसाद के रूप में गुड़ की खीर, रोटी सहित फल इत्यादि का सेवन करते हैं। इसके बाद अगले 36 घंटे तक के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि खरना पूजा से षष्ठी देवी प्रसन्न होती हैं ।
#Chhathkharnapujavidhi #Chhathkharnashubhmuhurat #Chhathkharnamuhurat
कार्तिक मास की षष्ठी को मनाया जाने वाला छठ पर्व नहाय-खाय के साथ 31 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। छठ पर्व के दूसरे दिन यानी 01 नवंबर को खरना पूजा है। खरना पूजा विधि और खरना पूजा शुभ मुहूर्त के बारे में वीडियो में बताया गया है । खरना पूजा के बाद 02 नवंबर को छठ महापर्व का संध्याकालीन अर्घ्य आयोजन होगा और 03 नवंबर को सूर्य देव को प्रात: कालीन अर्घ्य दिया जाएगा । खरना पूजा में व्रती प्रसाद के रूप में गुड़ की खीर, रोटी सहित फल इत्यादि का सेवन करते हैं। इसके बाद अगले 36 घंटे तक के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि खरना पूजा से षष्ठी देवी प्रसन्न होती हैं ।
#Chhathkharnapujavidhi #Chhathkharnashubhmuhurat #Chhathkharnamuhurat
Category
🛠️
Lifestyle