• 6 years ago
10 days of Lord Ganesha prayer has started. It is believed that devotees should not offer Tulsi (holy basil) to Lord Ganesha during Puja. Do you know the reason behind? The holy plant, Tulsi is the part of every Puja but why we keep a miss to this holy plant while worshipping Lord Ganesha? Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji, who will explain the reason behind the absence of Tulsi from Ganesh Puja. Watch the video to know more.

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे भारत में हर्शी उल्लास के साथ मनाया जाता है|इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से शुभ कार्य में कोई बाधा नहीं आती है. इसलिए किसी भी काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है.पर क्या आप ये जानते हैं की जिस तुलसी के बिना भगवान विष्‍णु की पूजा सम्‍पूर्ण नहीं मानी जाती, उसी तुलसी का प्रथम पूजक गणपति की अर्चना में शामिल होना निषिद्ध है। आइये जाने इस बारे में आचार्य अजय द्विवेदी से।

Recommended