girl try to end her life, people save him from gambhiri river at Chittorgarh
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में गम्भीरी नदी के पुल पर खड़ी युवती किसी से फोन पर बात करने के बाद आत्महत्या करने पानी में कूद गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे टोका और रोका, मगर फिर भी नहीं मानी। इसके बाद दो लोग उसे बचाने के लिए उसी के तुरंत बाद गम्भीरी नदी में कूद गए। मौके से इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग युवती को बचाते दिख रहे हैं।
क्या है वीडियो में? क्यों कूदी युवती?
संवाद सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक युवती चित्तौड़गढ़ में गम्भीरी नदी के पुल पर फोन के जरिए किसी से बात करते दिखी। वहां से गुजर रहे लोगों को वह संदिग्ध लगी। लोग उससे दूर तो रहे, लेकिन नजर उसी पर थी। फिर क्या युवती ने फोन पर बात खत्म की और झट से पुल की दीवार पर खड़ी हो गई।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में गम्भीरी नदी के पुल पर खड़ी युवती किसी से फोन पर बात करने के बाद आत्महत्या करने पानी में कूद गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे टोका और रोका, मगर फिर भी नहीं मानी। इसके बाद दो लोग उसे बचाने के लिए उसी के तुरंत बाद गम्भीरी नदी में कूद गए। मौके से इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग युवती को बचाते दिख रहे हैं।
क्या है वीडियो में? क्यों कूदी युवती?
संवाद सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक युवती चित्तौड़गढ़ में गम्भीरी नदी के पुल पर फोन के जरिए किसी से बात करते दिखी। वहां से गुजर रहे लोगों को वह संदिग्ध लगी। लोग उससे दूर तो रहे, लेकिन नजर उसी पर थी। फिर क्या युवती ने फोन पर बात खत्म की और झट से पुल की दीवार पर खड़ी हो गई।
Category
🗞
News