bell of the temple move round and round for two hours in hardoi
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित हरियांवा इलाके में एक मंदिर के अंदर चैन से बंधे घंटे लगातार दो घंटे घूमने पर कौतूहल बना रहा। चैन से बंधे घंटे घूमने को विज्ञान कहे या ईश्वर का चमत्कार हो कुछ भी लेकिन भक्तों ने इसे चमत्कार का रूप देकर श्रद्धा से जोड़ दिया है और घंटो पूजा अर्चना होती रही।
मामल हरियावां गांव के बाजार का है। जहां बैंक ऑफ इण्डिया के सामने बने चौगुर्जी बाबा मंदिर में देर रात को एक अनोखा करिश्मा देखने को मिला। जब कुछ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो लोगों ने देखा कि मंदिर के अन्दर लगे घण्टे चारों ओर जोर जोर से घूम रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर के अंदर न कोई तेज हवा थी और न कोई दबाब लेकिन घण्टा अपनी जगह से घूम रहा था। जब इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को हुई तो वहां भक्तों की भीड़ लग गई और जयकारे लगने लगे।
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित हरियांवा इलाके में एक मंदिर के अंदर चैन से बंधे घंटे लगातार दो घंटे घूमने पर कौतूहल बना रहा। चैन से बंधे घंटे घूमने को विज्ञान कहे या ईश्वर का चमत्कार हो कुछ भी लेकिन भक्तों ने इसे चमत्कार का रूप देकर श्रद्धा से जोड़ दिया है और घंटो पूजा अर्चना होती रही।
मामल हरियावां गांव के बाजार का है। जहां बैंक ऑफ इण्डिया के सामने बने चौगुर्जी बाबा मंदिर में देर रात को एक अनोखा करिश्मा देखने को मिला। जब कुछ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो लोगों ने देखा कि मंदिर के अन्दर लगे घण्टे चारों ओर जोर जोर से घूम रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर के अंदर न कोई तेज हवा थी और न कोई दबाब लेकिन घण्टा अपनी जगह से घूम रहा था। जब इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को हुई तो वहां भक्तों की भीड़ लग गई और जयकारे लगने लगे।
Category
🗞
News