कन्नौज: पत्नी और सास को मारकर तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, थाने पहुंचकर बोला युवक- गिरफ्तार कर लो मुझे

15 views
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक ने विवाद के बाद पत्नी और सास पर धारधार हथियार से हमला कर उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी युवक खुद कोतवाली पहुंच गया और अपनी पत्नी और सास की हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उधर, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।