• 7 years ago
bareilly 6th class student raped by neighbor

यूपी के बरेली में 6 क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ हैवानियत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पड़ोस में रहने वाले लड़के ने नाबालिग छात्रा को स्कूल जाते वक्त घर मे खींच लिया और फिर नल से बांधकर उसके साथ रेप किया और उसके हाथों को ब्लेड से काट दिया। सोमवार को अपने परिजनों के साथ ये बच्ची बरेली के एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची थी। ये लड़की 6 क्लास की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले अरमान नाम के युवक ने उसको स्कूल जाते वक्त खींच लिया और फिर उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर उसको नल से बांधकर पीटा और फिर ब्लेड से उसके दोनों हाथ काट दिए। वहीं इस मामले में महिला थाने में आरोपी लड़के और उसके माँ बाप के खिलाफ रेप और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। क्योंकि पीड़िता नाबालिग है इसलिए पास्को एक्ट में भी लगाया गया है। इस मामले में सीओ नीति दिवेदी का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended