India vs England 1st ODI Preview: Virat Kohli Aims to Continue Winning Momentum|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
After T20 Series Victory, India will Look to continue their Winning Momentum in ODI Also. First ODI Will be Played at Trent Bridge, Nottingham. So far, India has been quite remarkable. The Indian team promises to be the 'team to beat' as the tour moves ahead. However, The Pressure will be on English captain Eoin Morgan after Losing T20 Series. But, Host is expected to give a tough fight in the upcoming ODI series against India.

टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड और भारत वनडे सीरीज में एक दूसरे के सामने होंगे. पहला वनडे मैच नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर कल खेला जाएगा. विराट एंड कम्पनी ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी है. लिहाजा, टीम का मनोबल इस वक्त काफी ऊँचा है. और वनडे सीरीज में भी विराट सेना जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि, इंग्लैंड की टीम इतनी आसानी से हार मानने वाली नहीं है. और कल वनडे मैच में जरुर पलटवार करेगी. कप्तान इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. इसके अलावा टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि मेजबान वनडे रैंकिंग में नंबर वन है. इसलिए, अपने घर में अपनी साख बचाने के लिए इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ जोर आजमाइश करते दिखेंगी.

Recommended