India vs England 1st T20 Preview:Virat Kohli Aims to Continue their Winning Campaign|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Recently, India has thrashed Ireland in a Bilateral T20 series. Now, India is going to challenge host england in first T20 match at Old trafford. Indian team is in good form despite exclusion of jasprit Bumrah. Deepak chahar and krunal pandya is in team. But, Umesh yadav and Bhuvneshwar Kumar will lead pace attack. Tom Curran is injured and david malan is included in the team.

आयरलैंड को रौंदने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए तैयार है. टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा टी20 सीरीज से शुरू होगा. 3 जुलाई को पहला मैच ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा. लगभग चार साल बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई है. और इस बार विराट एंड कम्पनी से क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं. न सिर्फ टेस्ट बल्कि लिमिटेड ओवर सीरीज में भी. इंग्लैंड के साथ 3 टी20, वनडे और पांच टेस्ट खेला जाएगा. वहीं, मेहमान टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. तो सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है. वैसे भी, इंग्लैंड को घरेलू पिच और फैंस का खूब सपोर्ट मिलेगा. विराट कोहली के लिए ये टूर उनके क्रिकेट करियर का सबसे अहम टूर है. और यहां उनकी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी की भी असल परीक्षा होगी.

Recommended