कैमूर जिले में छेड़खानी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शादीशुदा लड़की से 5 लड़के छेड़खानी करते दिख रहे हैं। तहकीकात करने पर पता चला की लड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जो अपने 8 साल के छोटे भाई के साथ घर के बगल में हो रहे यज्ञ को देखने जा रही थी । जहां कुछ मनचले रात में अकेला जाते देख लड़की को पकड़ लिए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। उसका छोटा भाई विरोध करने का पूरा कोशिश करने लगा, लेकिन उन दरिंदों के आगे उसका एक भी नहीं चला और भाई को जान से मारने का धमकी देने लगे। जिससे लड़की भी सकते में चली आई। लड़की के पास रहे पैसे भी उन लोगों ने छीन लिया ।
Category
🗞
News