कहा जाता है कि नमक कि अदायगी इमानदारी से देनी चाहिए पर एक नमक चोर को नमक के तीन पैकेट चोरी कि अदायगी किस तरह देनी पारी इसको देख आप दंग रहा जाएँगे लोगों ने तीन पैकेट यानि तिस रूपए के नमक के खातिर एक किशोर को पेड़ से लटका जमकर पिटाई किया ...जिसका लाइव पिटाई हम आपको दिखा रहे है ..तस्वीर बिहार के मोतिहारी से आई है ...हालांकि किसी भी चीज का चोरी अपराध है.लेकिन पूर्वी चंपारण में नमक का पैकेट चोरी करने वाले नाबालिग के साथ स्थानीय लोगो की क्रूरता उनके मंसूबे पर सवाल खड़ी कर रही है.यही नहीं तमाशबीन बने लोगों की इंसानियत पर भी प्रश्न खड़े हो रहे है. जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपवा बाज़ार में गाड़ी से नमक उतरा जा रहा था जिसमे ये युवक मजदूरी के रूप में नमक उतार रहा था इसी बीच यवक ने तीन पैकेट नमक चुरा कर जा रहा था .जिसके बाद नमक चोरी के आरोप में स्थानीय दुकानदारों ने क़ानून को अपने हाथ में ले लिया और नाबालिग का हाथ-पैर बांध कर पेड़ में लटकाकर उसकी जमकर पीटाई कि और स्थानीय लोग तमासबीन बने रहे .जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची .लेकिन किसी कि गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है.क्योंकि आवेदन किसी भी पक्ष द्वारा थाना को नहीं दिया गया .बताया जाता है कि छपवा मुशहरी टोला का रहने वाला नाबालिग ने छपवा बाज़ार स्थित जगन्नाथ जायसवाल के दूकान से नमक का पॉकेट चोरी कर लिया.जिसे रंगे हाथ दुकानदार ने पकड़ा और स्थानीय दुकानदारों के मदद से उसका हाथ-पैर बाँध दिया.फिर उसकी जमकर धुनाई की गई.दुकानदारों की पिटाई से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग चोर को अपने कस्टडी में लेते हुए इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई है. हलाकि पुलिस इस मामले में अपना कोई बयान देना मुनासिब नहीं समझ रही है .
Category
🗞
News