कृषि सहायक पदाधिकारी की दबंगई। समाचार संकलन करने गए समस्तीपुर जी मिडिया सवाददाता संजीव नैपुरी के साथ सहायक कृषि पदाधिकारी रमेश पांडेय के की हाथापाई। तोडा कैमरा।
आपको बताते चले की जिले में वर्ष 2011 -12 में कम्बाइंड हार्वेस्टर यंत्र में अनुदान राशि में गड़बड़ी को लेकर उनके खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज किया गया था। और इसी आरोप में उन्हें कृषि निदेशक के द्वारा निलंबित किया गया है। आज जब संवाददाता उनसे मामले की जानकारी लेने पहुंचे तब वो आपे से बाहर हो गए और संवाददाता के साथ ना केवल हाथापाई की बल्कि कैमरा और माइक भी क्षति ग्रस्त कर दिया।
आपको बताते चले की जिले में वर्ष 2011 -12 में कम्बाइंड हार्वेस्टर यंत्र में अनुदान राशि में गड़बड़ी को लेकर उनके खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज किया गया था। और इसी आरोप में उन्हें कृषि निदेशक के द्वारा निलंबित किया गया है। आज जब संवाददाता उनसे मामले की जानकारी लेने पहुंचे तब वो आपे से बाहर हो गए और संवाददाता के साथ ना केवल हाथापाई की बल्कि कैमरा और माइक भी क्षति ग्रस्त कर दिया।
Category
🗞
News