Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/5/2018
kannauj man bites his whole family in uttar pradesh.

शराब के नशें में धुत छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की नाक ही दांतों से काट ली। दर्द से तड़पकर बड़ा भाई मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि शराब पीने के बाद इस शख्स ने खूब बवाल काटा। उसने अपने भाई को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बारी-बारी के काटा। बड़ी मुश्किल से परिवार वालों ने उसपर काबू पाया। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम कौलेपुर्वा उर्फ रामलालपुर्वा के रहने वाले तेजराम का छोटा पुत्र श्रीकान्त शराब के नशे का आदी है जो शराब पीकर हैवान बन जाता है इसी हैवानियत का शिकार पूरा परिवार हो गया और उसने अपने परिवार के चार लोगों को एक-एक कर काटना शुरू कर दिया। मामला बस इतना था कि यह शराब के नशे में आकर अपने बड़े भाई सोबरन से और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब सोबरन ने इसके लिए मना किया तो यह गाली-गलौज करने लगा। मामला जब बढ़ गया तो इसने अपने बड़े भाई सोबरन की नाक की दांतों के काट ली।

Category

🗞
News

Recommended