padmavat writer malik mohammad jayasi home town is in worst condition
पद्मवाती फिल्म रिलीज हो गई, देश भर में सड़कों पर फिल्म रिलीज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। विरोध प्रदर्शन से लेकर तमाम तरह की बयान बाजियों का दौर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। ये विरोध फिल्म में रानी पद्मवाती के कैरेक्टर से जुड़ी स्टोरी को लेकर है। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि फ़िल्म की स्टोरी पद्मावत नामक रचना से ली गई, जिसके लेखक महान सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी हैं और यहां उनके मकान से लेकर उनके नाम पर बनी लाइब्रेरी का हाल बेहाल है, पर फ़िल्म का विरोध करने वालों को इसकी सुध नहीं आई।
पद्मवाती फिल्म रिलीज हो गई, देश भर में सड़कों पर फिल्म रिलीज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। विरोध प्रदर्शन से लेकर तमाम तरह की बयान बाजियों का दौर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। ये विरोध फिल्म में रानी पद्मवाती के कैरेक्टर से जुड़ी स्टोरी को लेकर है। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि फ़िल्म की स्टोरी पद्मावत नामक रचना से ली गई, जिसके लेखक महान सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी हैं और यहां उनके मकान से लेकर उनके नाम पर बनी लाइब्रेरी का हाल बेहाल है, पर फ़िल्म का विरोध करने वालों को इसकी सुध नहीं आई।
Category
🗞
News