OPPO ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A83 भारत में जल्द लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में चाइना मार्केट में पेश किया था. फ़ोन की सेल 20 जनवरी से भारत में शुरू हो चुकी है, और इसकी कीमत 13,990 रुपए रखी गई है. इस फोन को अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. यह फोन फुल व्यू स्क्रीन के साथ आता है साथ ही इसमें face लॉक फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र्स face रिकग्निशन के जरिए face अनलॉक कर सकते हैं जो कि काफी फ़ास्ट है.
Category
🤖
Tech