लखनऊ, 17 नवंबर: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं वहीं वर्तमान विधायक भी जनता के बीच पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक अलका राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी की वजह से पिछले पांच सालों में मोहम्मदाबाद विधानसभा में वह कार्य सम्पन्न कराए गए हैं जो पिछले 35 सालों में नहीं हुए थे। अलका राय ने सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले भी मुख्तार के साथ थे और आज भी उनके साथ खड़े हैं। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। जनता एक बार फिर अपराधमुक्त यूपी के लिए योगी को मुख्यमंत्री बनाएगी।
Category
🗞
News