• 8 years ago
Jaipur: An incident that embarrassed the relationship of husband wife has come to an end. Who has shattered this sacred relationship. In Jaipur, Rajasthan, there has been an incident of straying relations. The man here made his own wife's porn video while making physical relation. She started blackmailing her threatening to make her public. He demanded 10 lakh rupees from his own wife. The victim has filed a lawsuit in this regard in Pratapnagar police station. And the police is now in the investigation of this case.

पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है । जिसने इस पवित्र रिश्ते को झकझोर कर रख दिया है । राजस्‍थान के जयपुर में रिश्‍तों को तार-तार करने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां के व्‍यक्ति ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान अपनी ही पत्‍नी का अश्‍लील वीडियो बना लिया। वो उसे सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए उसे ब्‍लैकमेल करने लगा। उसने अपनी ही पत्‍नी से 10 लाख रुपए की मांग की। पीडि़ता ने इस संबंध में प्रातपनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। और पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है ।

Category

🗞
News

Recommended