ब्राह्मण सभा मुक्तसर ने पुरानी अनाजमंडी स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में राधा अष्टमी व वामन जयंति के उपलक्ष्य में सत्संग के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर सरबत के भले की कामना की। सत्संग दौरान राधे राधे श्याम मिला दे, हरे कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी तथा जै जै अंबे जै जगदंबे भजनों के साथ उपस्थित श्रद्धालु खूब झूमे। वक्ताओं ने समूह ब्राह्मण भाईचारे को एकजुट होने की अपील करते हुए श्री राधा अष्टमी व वामन जयंति संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
Category
🗞
News