श्री मुक्तसर साहिब शहर के मलोट रोड पर सोमवार को सुबह उस समय बवाल खड़ा हो गया जब एक भांग रगडने वाले व्यक्ति ने सिर्फ अमृतधारी सिंह के साथ हाथापाई he nhi की बल्कि उसकी दाड़ी तक नोच डाली। वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद बढ़ा जिसके बाद मामला थाने भी जा पहुंचा जहां शिकायत के बाद बस स्टैंड चैकी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद गुस्साए सिख विरसा काउंसिल के सदस्यों ने भांग रगडने के वाली जगह पहुंचकर सारा सामान उठा फेंका तथा आग लगा दी। सोमवार को टाटा एस गाड़ी चलाने वाले अमृतधारी सिंह भूपिंद्र सिंह पप्पू ने जैसे ही अपना टैंपू गली के सामने रोका वहां भांग रगड़ रहा व्यक्ति उससे उलझ पड़ा। थांदेवाला रोड निवासी उक्त बलजिंदर सिंह ने गाली गलोच करते उसके साथ मारपीट की तथा उसकी दाड़ी भी नोच डाली। आस पास के लोगों ने उसे छुड़ाया। सूचना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उधर मौके पर पहुंचे सिख विरसा काउंसिल के सदस्यों ने वहां पड़े भांग रगडने के सामान को भी उठा फेंका और आग के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे थाना सिटी प्रभारी तजिंदरपाल सिंह ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कही
Category
🗞
News