Uttrakhand Flood 2013 ,India.

  • 11 years ago
UTTRAKHAND FLOOD - JUNE 2013/INDIA.
Editer - Jitendra Kumar Jitu
Script & Voice- Akanksha Singh
Music- Ravi Mathew

उत्तराखंड त्रासदी
मानव जितनी भी तरक्की कर ले , लेकिन प्रकृति के कहर से बच पाना आज भी इन्सान के बस के बाहर है. उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ एक उदहारण है प्रकृति के घोर कहर का गंगा नदी के इस विकराल रूप से शिव भी जैसे नतमस्तक साबित हो रहे है. केदार घटी में १७ जून की तडके ४ बजे आई बाढ़ ने केदारनाथ मंदिर समेत सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया.ऐसा भयानक नज़ारा शायद ही किसी ने देखा होगा .इमारतें ऐसे डह रही थी मानो मिटटी के खिलौने हो.सड़क पे चलती गाडिया देखते ही देखते खाई में गिर गई.दुकानों के साथ साथ पुरे के पुरे बाज़ार उजड़ गए है.हजारो की संख्या में लोग मारे गए है .कितने ही लोग बेघर हो गए और अपनों से बिछड़ गए.घाटी में फंसे लोगो को कितने ही दिन भूखे प्यासे रह कर बिताने पड़े. .सेना के बचाव दलों ने लोगो को बचाने में सराहनीय मदद की है लेकिन अभी भी काफी लोग फंसे है जिन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है.माना जा रहा है के १० हज़ार से ज्यादा लोग मारे जा चुके है और ३ हज़ार से भी अधिक लापता है.आज भी देश भर से कितने ही परिवार अपनों के घर वापस आने का इंतजार कर रहे है जो यात्रा के लिए गए थे पर अब तक उनमे से कई लोगो की कोई खबर नहीं .

More Video -
www.youtube.com/nalandatv

www.facebook.com/nalandatv

Category

🗞
News

Recommended