Shekhawati Anchal

Shekhawati Anchal

@shekhawatianchal
7 followers
राजस्थान में एक अर्द्ध शुष्क क्षेत्र हैं जिसे शेखावाटी के नाम से जाना जाता हैं।
राजस्थान को अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता हैं। शेखावाटी भारत के पश्चिमोत्तर भाग राजस्थान के उत्तर पूर्वी रेगिस्तान में स्थित बहुमूल्य ऐतिहासिक स्थल हैं। राजस्थान के सीकर और झुंझुनू जिलों को सयुक्त् रूप से शेखावाटी कहा जाता हैं। इस क्षेत्र के गाँव और शहर अपनी बेहतरीन रंगी हुई हवेलियों के लिये जाने जाते हैं। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र जो अपनी भित्ति चित्रों जोकि हवेलियों सहित कई भवनों की दीवारों को सजाने के लिए प्रख्यात हैं।
20:27