MP News: मध्यप्रदेश ( MP ) के दमोह (Damoh ) जिले में स्थित एक अस्पताल में काम करने वाले 'फर्जी' हृदय रोग विशेषज्ञ ('Fake' cardiologist) नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम(Narendra Yadav alias Narendra John Kemm) को सोमवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कैम को दमोह जिले के एक मिशनरी अस्पताल में सात मरीजों की मौत के मामले से जोड़ा जा रहा है. पुलिस ने दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एम के जैन की शिकायत पर फर्जी मेडिकल डिग्री रखने वाले आरोपी के खिलाफ रविवार आधी रात को जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी.
#MadhyaPradesh #MPNews #FakeDoctor #Damoh #MadhyaPradesh #Damoh #MohanYadav #FakeDoctor #BJP
~HT.318~PR.338~ED.107~GR.344~
#MadhyaPradesh #MPNews #FakeDoctor #Damoh #MadhyaPradesh #Damoh #MohanYadav #FakeDoctor #BJP
~HT.318~PR.338~ED.107~GR.344~
Category
🗞
News