• 2 days ago
शिक्षकों ने पहनी धोती, विद्या​र्थियों के सिर पर सजा साफा
राउमावि धारासर में विभागीय आदेशानुसार शनिवार को राजस्थान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी शिक्षकगण राजस्थानी वेशभूषा धोती-कुर्ता व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर विद्यालय पहुंचे । सभी शिक्षकों को राजस्थानी वेशभूषा में देखकर विद्यार्थियों ने भी राजस्थानी भाषा मे रामा श्यामा व अभिवादन किया। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक दूसरे को राजस्थान दिवस की बधाइयां दी। विभागीय आदेशो की पालना में सभी विद्यार्थी बिना बस्ते के विद्यालय पहुंचे ।
राजस्थान दिवस का महत्व बताया
प्रधानाचार्य मूलाराम बेनीवाल ने राजस्थान दिवस का महत्व बताया । व्याख्याता बसन्त कुमार जाणी ने राजस्थानी संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान पाश्चात्य सभ्यता के कारण हम राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति को भूल रहे हैं । विद्यार्थियों को राजस्थान के रीति रिवाज, खान पान, वेशभूषा, राजस्थानी लोक गीत आदि को अपनाने की बात कही। राजस्थानी भाषा में वार्तालाप करते हुए राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने की शपथ ली । छात्रा विमला, चंद्रा, सुमित्रा व शांति ने पधारो म्हारे राजस्थान गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मूलाराम बेनीवाल, व्याख्याता सिमरथाराम सारण, व्याख्याता बसन्त कुमार जाणी, भारमलराम जाखड़, धर्मेंद्र हुडा, चिमनाराम जाखड़, ठाकराराम सांई, धनराज चौहान, भोमाराम माचरा, महेश कुमार मीणा, रमेशसिंह, खेंगाराराम, गोरधनराम सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended