चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सनातन धर्मावलंबियों ने नववर्ष का स्वागत एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर किया। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया गया, घरों में मां दुर्गा की स्थापना कर पूजन-अर्चना हुआ और रंगोली तथा तोरण द्वारों से घर-आंगन सजे। नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष लाइटिंग की गई, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न संगठनों ने भगवा ध्वज, पताका और केसरिया वस्त्रों से शहर को सजाने में योगदान दिया। विभिन्न संस्थाओं ने चौक-चौराहों पर नागरिकों को तिलक लगाकर, मौली बाँधकर और मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की बधाइयां दीं।
Category
🗞
News