• 2 days ago
Campaign to clean Delhi: दिल्ली (Delhi)की मुख्यमंत्री(CM) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवाने के निर्देश दिए हैं। रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली (Delhi)की दीवारों,पिलर्स पर जो भी पोस्टर लगाए गए हैं वो हटाए जाएंगे। चाहे वो पोस्टर सरकार की तरफ से लगाए गए हों या फिर प्राइवेट संस्थाओं ने लगाए हों। इसी मुद्दे पर वनइंडिया ने दिल्ली(Delhi) के लोगों से खास बातचीत की और उनकी राय जानने की कोशिश की। सीएम (Rekha Gupta) का कहना है कि "सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वो सबसे अनुरोध करती हैं कि दिल्ली को गंदा ना करें।


#campaigntocleandelhi #cmrekhagupta #delhinews #viralvideo #rekhaguptadelhicm

~HT.178~GR.124~CO.360~ED.110~

Category

🗞
News

Recommended