• 2 days ago
म्यांमार (Myanmar)में भयंकर भूकंप (earthquake)से हर तरफ तबाही ही नजर आ रही है। ऐसे में म्यांमार (Myanmar) में रहने वाले भारतीय नागरिक रविंदर जैन (Ravinder Jain) ने ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि "जब भूकंप(earthquake) आया, तब वो इंडिया सेंटर में थे, जहाँ इंडिया एजुकेशन फ़ेयर चल रहा था।रविंद्र जैन (Ravinder Jain)ने कहा कि हम चौथी मंज़िल पर थे... इमारत ज़ोर से हिल रही थी। लोग चीखने लगे,ऐसा 15-20 सेकंड तक जारी रहा। रविंद्र को सोशल मीडिया और दोस्तों के ज़रिए पता चला कि यंगून (Yangon)में भी कुछ इमारतें झुक गई हैं और भारी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि भूकंप (earthquake)की तीव्रता काफ़ी ज़्यादा थी। हर कोई डरा हुआ था।


#earthquakeinmyanmar #myanmarearthquake #myanmarearthquakelatestnews #myanmartodayearthquake #earthquakenews

Category

🗞
News

Recommended