• 22 hours ago
Women's Day 2025: : 2016 में इंटरनेशनल विमेन्स डे() पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के महिला बैंड का गठन हुआ था। इसे वुमनिया बैंड (Womeniya Band)का नाम दिया गया था,ये उत्तराखंड (Uttarakhand)का एक मात्र महिला बैंड है। 9 साल के भीतर बैंड ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यूपी (up)के उन्नाव (Unnao) की रहने वाली स्वाति सिंह (Swati Singh)ने देहरादून (Dehradun) में बैंड की शुरुआत की। महिला बैंड बनाने के पीछे स्वाति सिंह (Swati Singh)का कहना है कि पैशन या हॉबी को फुल टाइम बनाने में क्या दिक्कत है। बैंड में स्वाति की चार स्टूडेंट्स भी परफॉर्म करती हैं।
बैंड में मां बेटी की जोड़ी भी जमकर धमाल मचाती है। आज 9 साल में वुमनिया बैंड (Womeniya Band) एक नए मुकाम को छू रहा है, साथ ही समाज के लिए मिसाल भी पेश कर रहा है। स्वाति (Swati Singh) और उनके साथियों के वुमनिया बैंड (Womeniya Band) को प्रदेश से लेकर देश तक कई उपलब्धियां हासिल हो चुकी हैं। वन इंडिया ने अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर वुमनिया बैंड के सफर पर बात की। । स्वाति सिंह ने बताया कि उन्होंने ये तय किया था कि वे एक ऐसा बैंड तैयार करेंगी, जिसमें सिर्फ महिलाएं होंगी।

#WomensDay2025 #womeniyabandofuttarakhand #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship

~HT.318~ED.110~CO.360~GR.344~

Category

🗞
News

Recommended