• 15 hours ago
Mahila Samman Yojana: दिल्ली (Delhi) की पूर्व सीएम आतिशी (Atishi) ने दिल्ली सरकार (Delhi government )की महिला समृद्धि योजना 'Mahila Samridhi Yojana' को लेकर पीएम मोदी (PM Modi)को घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि महिला दिवस(womens day) के दिन दिल्ली (Delhi) की हर महिला के खाते में 2500 रु.आएंगे, पीएम (PM Modi) ने कहा था कि आठ मार्च को आपके फोन में ये मैसेज भी आएगा। उन्होंने इसे मोदी की गारंटी बताया था। आतिशी (Atishi) ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आए,इससे साबित होता है कि वो पीएम मोदी (PM Modi)की गारंटी नहीं बल्कि एक जुमला था। महिलाओं को केवल चार सदस्यीय कमेटी मिली।


#mahilasamridhiyojana #mahilasammanyojana #mahilasamridhiyojanaonlineapply #mahilasamridhiyojanadelhi #AtishionPMModi

~HT.178~CO.360~ED.107~

Category

🗞
News

Recommended