Women's Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's day)के मौके पर वनइंडिया ने शिवसेना (Shivsena) यूबीटी (UBT)से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) से खास बातचीत की। इस दौरान वनइंडिया ने उनके संघर्षों और उनके जीवन के बारे में विस्तार से बात की। प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो राजनीति में आएंगी लेकिन जब मुंबई में 26/11 की घटना हुई तो उन्हें लगा कि किसी भी तरह से उन्हें सोसाइटी से जुड़ना चाहिए।वहीं से वहां से राजनीति की चिंगारी जली। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)इंडियन यूथ कांग्रेस से जुडीं और फिर कांग्रेस में भी बड़ी जिम्मेदारी ली । हालांकि बाद में कुछ कारणों से उन्हें कांग्रेस को छोड़ना पड़़ा। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना से जुड़ीं और अब वो राज्यसभा तक पहुंची हैं। वनइंडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)ने बताया कि कैसे राजनीति में भी महिलाओं को भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के मुताबिक शुरुआत में दिक्कतें आईं लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया।
#WomensDay2025 # priyankachaturvedi #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship
~HT.318~CO.360~GR.344~
#WomensDay2025 # priyankachaturvedi #OneIndia #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship
~HT.318~CO.360~GR.344~
Category
🗞
News