• 2 days ago
Women's Day 2025: देश में कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है। साथ ही देश का नाम रोशन किया है।इनमें इंदौर (Indore) की 75 साल की एक बुजुर्ग महिला मंजुला रॉय (Manjula Roy)भी शामिल हैं। जो सालों पुराने अपने पति के साथ शुरू किए गए रसगुल्ले के कारोबार को बखूबी चला रही हैं। इंदौर में रसगुल्ला हाउस (Rasgulla House)के नाम से इनका प्रतिष्ठान है, इस दुकान के रसगुल्ले का स्वाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है। कड़े संघर्ष के साथ मंजुला रॉय (Manjula Roy) ने अपने पति के साथ 1976 में रसगुल्ला बनाने का काम शुरु किया था।आज इनकी लगन और मेहनत के बल पर इंदौर में रसगुल्ला हाउस (Rasgulla House)देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है। रसगुल्ला हाउस (Rasgulla House)की मालकिन मंजुला रॉय (Manjula Roy)75 साल की उम्र में भी रोजाना रोजाना 14 घंटे से ज्यादा काम करती हैं ।इनका यही कहना है कि मेहनत के बगैर कुछ नहीं मिलता है, मेहनत से ही सबकुछ मिल सकता है।


#WomensDay2025 #OneIndia # manjularoy #WomenInLeadership #BreakingBarriers #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship

~HT.97~CO.360~ED.104~GR.125~

Category

🗞
News

Recommended