मरुप्रदेश में बुधवार को भक्ति की गंगा प्रवाहित हुई। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समूची स्वर्णनगरी शिवमय हो उठी। अलसुबह से ही मंदिरों में ओंकार की ध्वनि गूंज उठी, हर दिशा में ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंजने लगे। श्रद्धा और आस्था की इस अलौकिक बयार में हर मन शिवमय हो गया। स्वर्णनगरी के मुक्तेश्वर महादेव, वरुणेश्वर महादेव, रत्नेश्वर महादेव, चंद्रमौली महादेव सहित कई प्राचीन शिवालयों में दिनभर भक्तों की चहल-पहल रही। शिवलिंग पर जल, दूध, बिल्व पत्र और पुष्प अर्पित कर श्रद्धालुओं ने महादेव की कृपा प्राप्ति की कामना की। सोनार दुर्ग स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for watching my video.