कोटपूतली-बहरोड़ जिले में क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते ट्रक-डंफर कानून की अनदेखी कर रहे हैं और परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ टुडे की टीम ने जब डाबला रोड से मुख्य चौराहे होकर गुजरने वाले ट्रक-डंफरों का स्टिंग ऑपरेशन किया तो मात्र 15 मिनट में लगभग 22 ट्रक-डंफर गुजरे जिनमें से 14 वाहनों की पीछे की नंबर प्लेट या तो ग्रीस-कीचड़ से ढकी मिली ,तो किसी के नंबर मिटाए हुए थे, किसी ने नंबर प्लेट के आगे गार्ड लगाया हुआ था लोहे का और किसी-किसी में नंबर प्लेट ही नदारद थी।
Category
🗞
News