• last month
हिण्डौनसिटी. ढाई दशक के अरसे के बाद इस मानसून सीजन में लबालब के करीब पहुंचे जगर बांध में जलस्तर गिर रहा है। चार माह में बांध के जलभराव गेज में 6 फीट से अधिक की कमी आई है। यानी मोरी पर लगे मापक पर प्रति माह करीब डेढ़ फीट जलस्तर कम हो रहा है।

क्षेत्र के लोग आशंकित हैं कि जल स्तर में गिरावट की यही स्थिति रही तो गर्मियों में बांध में पानी काफी कम रह जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended