प्रयागराज, यूपी: महाकुंभ के सेक्टर-7 में नागवासुकी मंदिर के पास पांच एकड़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश स्टेट पवेलियन का निर्माण किया गया है। इस पवेलियन में यूपी के 12 प्रमुख पर्यटन सर्किट, जैसे रामायण सर्किट, कृष्ण ब्रज सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, महाभारत सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, सूफी-कबीर सर्किट, जैन सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट और वाइल्डलाइफ एवं ईको सर्किट, को प्रदर्शित किया गया है। पवेलियन का मुख्य आकर्षण 15,000 वर्ग फीट का थ्री-डी मानचित्र है जिसमें अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, कुशीनगर और नैमिषारण्य जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया गया है।
#Mahakumbh2025 #UttarPradeshPavilion #SanatanCulture #CulturalHeritage
#Mahakumbh2025 #UttarPradeshPavilion #SanatanCulture #CulturalHeritage
Category
🗞
News