भोपाल: बागसेवनिया थाना क्षेत्र राजा चौराहे पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया गया कि रोड पर सब्जी के ठेले आदि लगाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी. जिसमें सड़क पर वाहनों के जाम लगने की बात कही गई थी. जिसके बाद मंगलवार की शाम नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान कथित कब्जाधारियों ने महिला कर्मचारी पर हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर नगर निगम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने कहा "नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी ने मारपीट के विषय में आवेदन दिया है. इस पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी."
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Oh
01:00Hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey,
01:22Hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey, hey