• 19 hours ago
बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के बस्सी , चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद मावठ का दौर शुरू हो गया। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारसात से किसानों की खुशी को पंख लग गए। जयपुर ग्रामीण इलाके में यह पहली मावठ है। मावठ रबी की चना व सरसों की फसलों में मावठ अमृत का काम करेगी। इधर सुबह से ही आकाश में बादल छाने से लोग सर्दी से ठिठुर रहे थे।

Category

🗞
News

Recommended