• 8 hours ago
गोरखपुर (Gorakhpur)में क्रिसमस (christmas)को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है...यहां क्रिसमस (christmas) के अलग -अलग रंग दिख रहे हैं..वहीं पर्व के मौके पर जगह-जगह सजावट और लाइटिंग की गई है..क्रिसमस पर्व (christmas) को लेकर वनइंडिया ने गोरखपुर (Gorakhpur) में फातिमा अस्पताल के फादर(Father) से खास बातचीत की..इस दौरान फादर (Father) ने सभी को क्रिसमस (christmas) की बधाई दी साथ ही पर्व का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह से पूर्वांचल में भी धूमधाम से क्रिसमस (christmas) मनाया जाता है..यहां आपसी सद्भाव और आपसी एकता देखने को मिलती है। फादर ने कहा कि ये पर्व आशा और खुशहाली का त्योहार है।

#xmas #xmassong #xmastree #merryxmas #christmas #christmas2024

Category

🗞
News

Recommended