बेंगलूरु सबअरबन रेल प्रोजेक्ट (बीएसआरपी) के कॉरिडोर-2 के लिए भारत का पहला 31 मीटर का यू-गर्डर बुधवार को लॉन्च किया गया। रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंपनी लिमिटेड कर्नाटक (के-राइड) ने बीएसआरपी के कॉरिडोर-2, चिक्कबाणवार से यशवंतपुर तक मल्लिगे लाइन के लिए 31 मीटर का यू-गर्डर सफलता पूर्वक लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
Category
🗞
News